गुड़गांव, अप्रैल 8 -- गुरुग्राम। साइबर अपराधियों को मोबाइल सिम उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बीते सोमवार राजस्थान के भरतपुर से पकड़ा हैं। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ की जा रही है, ताकि साइबर ठगी करने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस को शिकायत मिली कि जालसाजों ने इंस्टाग्राम पर सस्ते रेट पर ऑनलाइन सूट खरीदने संबंधी की जानकारी अपलोड करके सूट बुक करने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरु की। एसीपी साइबर विकास कौशिक ने बताया कि साइबर क्राइम साउथ थाना पुलिस पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों को सिम उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों को भरतपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया है। एसीपी विकास कौशिक ने बताया कि आरोपियों की पहचान स...