नोएडा, अगस्त 7 -- गौतमबुद्ध नगर में कमीशन पर साइबर अपराधियों को बैंक खाते और सिम उपलब्ध कराने वाले गिरोह का पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश किया। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी खातेदार को महज 15 हजार रुपये देते थे, जबकि खुद मोटा कमीशन लेते थे। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन तलाश अभियान के दौरान पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि, गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी साइबर अपराधियों को बैंक खाता, डेबिट कार्ड और प्री एक्टिवेट सिम उपलब्ध कराते थे। आरोपियों की पहचान चनप्रीत सिंह, रणवीर सिंह निवासी भोपाल मध्यप्रदेश, जगमोहन धाकड़, नवीन निवासी विदिशा मध्य प्रदेश और आदित्य शर्मा निवासी दिल्ली के रूप में हुई। इनका फरार साथी बुलंदशहर का रहने वाला है...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.