प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज। एसटीएफ लखनऊ की टीम ने साइबर अपराधियों को मोबाइल सिम बेचने वाले गिरोह के दो शातिर को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों को लालगोपालगंज से गिरफ्तार करने के बाद एसटीएफ चित्रकूट लेकर रवाना हो गई। चित्रकूट पुलिस ने एक आरोपी संदीप पांडेय पर 25 हजार रुपये इनाम भी घोषित किया था। आरोपितों के पास से चार मोबाइल, 36 आधार कार्ड, 239 अनएक्टिवेटेड ब्लैंक सिमकार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक निर्वाचन कार्ड, दो पैनकार्ड, तीन बायोमैट्रिक स्कैनर व 6620 रुपये नकद बरामद हुआ है। एसटीएफ ने 15 मई को संगठित गिरोह के सरगना सहित छह सदस्यों को राजापुर जिला चित्रकूट से गिरफ्तार किया था। आरोपितों से पूछताछ में प्रयागराज के संदीप पांडेय का नाम सामने आने पर एसपी चित्रकूट ने 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। एसटीए...