जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- साइबर ठगी पर नकेल कसने के लिए पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के 197 साइबर अपराधियों के मोबाइल नम्बर चिह्नित किए हैं। यह पहचान तीन वर्ष में दर्ज साइबर अपराध की पड़ताल के बाद की गई है। जांच में सामने आया कि इन मोबाइल नम्बरों से न केवल देश के विभिन्न राज्यों में ठगी की गई, बल्कि कई मामलों में विदेशों से भी लगातार संपर्क बनाए जा रहे थे। इन्हीं विदेशी कॉल के माध्यम से ठगी की नई-नई रणनीतियां तैयार की जाती थीं। जांच रिपोर्ट के अनुसार, चिह्नित 197 मोबाइल नंबरों से कुल 1432 सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस के मुताबिक, साइबर अपराधी एक सिम का उपयोग सामान्यत: कुछ दिनों या हफ्तों तक ही करते हैं, उसके बाद नए सिम कार्ड का सहारा लेते हैं, ताकि लोकेशन और गतिविधियों का पता लगाना मुश्किल हो। इन सिम कार्ड क...