देवघर, मई 12 -- देवघर, प्रतिनिधि। बिहार के जमुई जिले की साइबर सेल की टीम शनिवार को जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में स्थित रामपुर गांव पहुंची। टीम का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय साइबर अपराधियों का सत्यापन करना था। जमुई पुलिस को मोबाइल लोकेशन के आधार पर कुछ संदिग्धों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। जमुई साइबर सेल की टीम ने पहले मोहनपुर थाना प्रभारी से संपर्क किया और जानकारी साझा की। इसके बाद पुलिस टीम ने रामपुर गांव में छापेमारी की, जहां दो अलग-अलग साइबर ठगी के मामलों में संलिप्त आरोपियों की तलाश की गई। आरोप है कि इन दोनों आरोपियों ने मिलकर लगभग तीन लाख रुपये की ठगी की है। हालांकि, छापेमारी के दौरान दोनों आरोपी घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने उनके परिजनों से पूछताछ की और जरूरी जानकारी जुटाई। इसके बाद टीम ने स्थानीय ...