जमशेदपुर, जून 22 -- झारखंड में साइबर ठगों की निगाह अब मंईयां योजना के लाभुकों पर है। डीसी की प्रोफाइल फोटो लगाकर लाभुकों से गोपनीय जानकारी मांगी जा रही है। जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लोगों को सावधानी बरतने की बात कही है। प्रशासन का कहना है कि किसी तरह का फोन आने के बाद अपनी जानकारी ना साझा करें। जिला प्रशासन को जानकारी मिली है कि अज्ञात लोग रांची डीसी कार्यालय का नाम लेकर मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों एवं पदाधिकारियों को कॉल कर लाभुकों की सूची एवं अन्य जानकारी मांग रहे हैं। कॉल करने वाला व्यक्ति उपायुक्त की प्रोफाइल फोटो लगाकर व्हाट्सएप पर भी जानकारी साझा करने के लिए दबाव बना रहा है। प्रशासन ने इस प्रकार की गतिविधि को साइबर ठगी का प्रयास मानते हुए आम नागरिकों से अपील की कि वे ऐसे किसी भी कॉल या संदेश के झांसे में न आएं।...