आगरा, नवम्बर 19 -- ग्रेटर आगरा बार के पूर्व सचिव गिरधारीलाल चौरसिया साइबर अपराध के शिकार हो गए। उनके द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के बाबत अदालत में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र किया गया। एसीजेएम पांच पंकज कुमार ने थानाध्यक्ष लोहामंडी को मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए। ■वरिष्ठ अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि 10 अगस्त 2025 की शाम एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर एक मुकदमे में पार्ट पेमेंट भेजने की कह कर उनका एकाउंट नंबर मांगा। उनके द्वारा गूगल पे का नंबर बताने पर उस व्यक्ति ने पहले 50 रुपये फिर 5000 रुपये का मैसेज उनके मोबाइल पर आया। थोड़ी देर बाद उसने फोन पर कहा गलती से आपके गूगल पे पर 49050 रुपये भेज दिए हैं। उसने अतिरिक्त धनराशि वापस भेजने का आग्रह किया। वादी द्वारा रुपया वापस भेजने पर ट्रांजेक्शन नहीं हुआ। उस व्यक्ति द्वारा य...