मथुरा, जनवरी 21 -- थाना क्षेत्र में साइबर शातिरों के खिलाफ एसएसपी द्वारा पूर्व में चलवाये गये धरपकड़ अभियान के बाद दौलतपुर गांव के लोगों ने गांव में पंचायत कर अपराध न होने देने की कसम खायी और 64 एंड्राइड मोबाइल बुधवार को पुलिस को सौंप दिये। इसके अलावा दो वांछितों को भी पुलिस को सौंप दिया, जिन्हें पुलिस ने न्यायालय भिजवाया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराध न करने वालों की सुरक्षा व अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। बताते चलें कि पिछले माह एसएसपी श्लोक कुमार द्वारा गोवर्धन क्षेत्र के साइबर अपराध करने वाले गांव दौलतपुर, देवसेरस, नगला अकातिया, मुडसेरस आदि में छापामार कार्रवाई और सर्च ऑपरेशन चलवाया था। इस अभियान में 37 शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। पुलिस द्वारा लगातार दबिश दिये जाने पर ग्रामीणों ने पुलिस के साथ बैठक कर अपराध न ...