नवादा, अगस्त 2 -- नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नवादा पुलिस ने साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आर्थिक अपराध इकाई के निर्देश के आलोक में साइबर अपराधियों की ठगी से हासिल संपत्ति को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसके तहत पहले चरण में आठ साइबर अपराधियों की करोड़ों की अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी। साइबर पुलिस द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 107 के तहत इससे संबंधित प्रस्ताव कोर्ट में भेजा गया है। पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए इनमें से चार अपराधियों को नोटिस भेजकर उनका पक्ष रखने का निर्देश दिया है। निर्धारित समयावधि में कोर्ट के समक्ष संपत्ति हासिल करने से संबंधित पुख्ता दस्तावेजी साक्ष्य पेश नहीं करने पर कोर्ट द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत अपराधियों की सं...