देवघर, जुलाई 16 -- देवघर, प्रतिनिधि उत्तराखंड में दर्ज एक साइबर अपराध के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस की तीन सदस्यीय टीम देवघर पहुंची है। टीम का नेतृत्व कर रहे एसआई पंकज कुमार ने साइबर थाना प्रभारी से संपर्क कर मामले की जानकारी साझा की और स्थानीय सहयोग मांगा। जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी झारखंड के देवघर जिले से संबंध रखते हैं। उनपर उत्तराखंड राज्य में साइबर धोखाधड़ी से जुड़े गंभीर आरोप हैं। जैसे ही टीम को दोनों आरोपियों के देवघर क्षेत्र में होने की सूचना मिली, तुरंत कार्रवाई करते हुए मधुपुर क्षेत्र में दबिश दी। हालांकि वहां पहुंचने के बाद यह जानकारी सामने आई कि इन दो आरोपियों में से एक को पहले ही देवघर साइबर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है और वह जेल में बंद है। टीम ने पुष्टि की कि जेल में बंद आरोप...