देवघर, जनवरी 16 -- देवघर,प्रतिनिधि। एसपी सौरभ ने गुरुवार को कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी की। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों की समीक्षा तथा विधि-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ करना रहा। अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी ने जिले की कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने चोरी, गृहभेदन एवं अन्य संपत्तिमूलक अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने का निर्देश दिया। साथ ही ऐसे अपराधों की पहचान कर संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्ती बढ़ाने पर बल दिया गया। लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए एसपी ने अनुसंधान की प्रगति पर असंतोष जताते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान पूर्ण कर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वाहन चोरी की बढ़ती ...