नवादा, जून 25 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीरचक से गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में इनके लंबे नेटवर्क का खुलासा हुआ है। इनके गिरोह में तकरीबन दो दर्जन से अधिक अपराधी शामिल हैं। पुलिस को इनके सरगना समेत अन्य साथियों के डिटेल पूछताछ में मिले हैं। जिनका सत्यापन किया जा रहा है। पुष्टि होने पर इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में साइबर थाने में 23 जून को साइबर थाना कांड संख्या-91/25 दर्ज किया गया। इसमें संगठित रूप से साइबर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत आरोप लगाये गये हैं। मामले में गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपितों को नामजद किया गया। गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा देकर मौके पर भाग निकला था। पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी। परंतु वह हाथ नहीं आया। इधर, मंगलवार को पुलिस द्वारा ...