जामताड़ा, जुलाई 21 -- साइबर अपराधियों का अपहरण कर फिरौती वसूलना वाले गिरोह का खुलासा जामताड़ा,प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों का अपहरण कर उससे फिरौती वसूलना और लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में पश्चिम बंगाल के विरभूम जिलान्तर्गत दुबराजपुर थाना के पकुड़ीया गांव के वार्ड संख्या-02 रंजन बाजार निवासी अजीज अब्दुल उर्फ शेख गुलाम एवं घाट गोपालपुर गांव निवासी इयार हुसैन उर्फ काला खान शामिल है। इन दोनों आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या सफेद रंग का बोलेरो वाहन संख्या- डब्लू बी 54 एसी 6860, काला/भुरा रंग का पिठ्ठू बैग जिसमें 04 केमोपलाईज टी-शर्ट तथा एक ट्रॉउजर,एक सैमसंग स्मार्ट फोन व 01 किपैड मोबाईल एवं 8300 रूपए नगद राशि जब्त किया गया है।...