बिजनौर, दिसम्बर 11 -- बिजनौर। शहर कोतवाली की रामलीला कांशीराम कॉलोनी की एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। फोन पर पुलिसकर्मी बनकर धमकाने वाले कॉलर ने महिला को इतना डरा दिया कि उसने कानों की बाली गिरवी रखकर 15 हजार रुपये उसके खाते में भेज दिए। घटना के बाद पीड़िता और उसके परिजन दहशत में हैं। ठग महिला से दोबारा पैसे मांग रहा है। जानकारी के अनुसार चार दिन पहले शहर कोतवाली की कांशीराम कालोनी निवासी महिला के फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर खुद को पुलिस वाला बताकर उससे मीठी-मीठी बातें करता और ज्वैलरी दिलाने का लालच देता, तो कभी अपनी पहचान का रौब जमाते हुए उसे डराता धमकाता। धीरे-धीरे महिला उसकी बातों में उलझती चली गई। उसने महिला को धमकाया कि वह उसके पति को या तो मार देगा या किसी मामले में फंसाकर जेल भेज देगा। वह महिला से पैसों की डिमांड करने...