देवरिया, सितम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। सोना मिलने के लालच में मझौलीराज का एक परिवार साढ़े तीन लाख रुपये गवां दिया। अब सलेमपुर कोतवाली से लेकर पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय तक दौड़ लगा रहा है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच भी कर रही है। मझौलीराज उपनगर के पश्चिम मोहल्ले के रहने वाले कपिलदेव प्रसाद की बेटी के मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाले ने अपने पास भारी मात्रा में सोना होने की बात कही। साथ ही वह सोना उसे देखने की भी बात कहा और कहा कि इसके लिए साढ़े तीन लाख रुपये देने होंगे। धीरे-धीरे कपिलदेव की बेटी व कपिलदेव ने जालसाज के खाते में साढ़े तीन लाख रुपये भेज दिया। अब जालसाजों ने मोबाइल ही बंद कर दिया है। जिसके बाद सलेमपुर कोतवाली स्थित साइबर सेल की टीम के साथ ही एसपी कार्यालय तक कपिलदेव दौड़ लगा रहे हैं। ताकि उनका रुपया वापस हो जाए...