देवरिया, सितम्बर 19 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। दोस्त बनकर फेसबुक पर फर्जी आइडी बना साइबर अपराधियों ने 80 हजार रुपये डकार लिया। हालांकि साइबर टीम की सक्रियता से 80 हजार रुपये पीड़ित के खाते में वापस हो गया है। जबकि अन्य रुपये भी वापस कराने में टीम जुटी हुई है। महुआडीह थाने के बरारी द्वितीय के रहने वाले नीलेश कुमार रावत का आरोप है कि रामपुर कारखाना के सकरापार निवासी दोस्त राजेश कुमार जर्मनी में काम करते हैं। एक सप्ताह पहले उनके नाम का एक फर्जी फेसबुक आइडी से मैसेज आया। उसमें लिखा था कि मैं मुसीबत में हूं, जर्मनी पुलिस वीजा के मामले में पकड़ ली है। इस मामले में मुझे जेल जाना पड़ेगा। पुलिस छोड़ने के लिए एक लाख रुपये मांग रही है। एक नंबर भेज रहा हूं। उस पर 80 हजार रुपये भेज दीजिए। नीलेश ने वह रुपया भेज दिया। शाम को राजेश से उन्होंने बात की...