देवरिया, जुलाई 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के साइबर क्राइम थाने की टीम के हाथ लगे जालसाजों का तार देवरिया ही नहीं, बल्कि विदेशों तक जुड़े हुए हैं। पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आए हैं। जिसके बाद पुलिस की जांच और तेज हो गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को भी पुलिस जल्द ही उठा सकती है। जिले की साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक दिन पहले सलेमपुर के महदहां चौराहे के समीप से दो युवकों को पकड़ कर बड़ा खुलासा किया। पकड़े गए युवकों में सत्यव्रत मिश्रा उर्फ गोली निवासी हतवा थाना भटनी व सुमित सिंह निवासी कटेरा हिल्स बाग मुगलिया हुजूर थाना बाग मुंबलिया जनपद भोपाल मध्य प्रदेश शामिल हैं। यह दोनों दूसरों के नाम पर सिम कार्ड निकालते थे और साइबर अपराधियों तक महंगें दामों में बेच देते थे। इसमें सुमित मास्टर माइंड है। ...