बिजनौर, अक्टूबर 8 -- मिशन शक्ति फेस 5 अभियान के तहत आईटीआई कॉलेज बिजनौर में छात्राओं को महिला सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़े महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। बुधवार को आईटीआई कालेज में आयोजित महिल सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम सीओ सिटी/आईपीएस गौतम राय ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं को आत्मविश्वासी बनाना है ताकि वे अपने अधिकारों को पहचानें और किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना साहसपूर्वक कर सकें। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे साइबर अपराध, छेड़छाड़ या घरेलू हिंसा जैसी घटनाओं की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि महिलाएं और बालिकाएं किसी भी परिस्थिति में चुप न रहें, यदि कोई व्यक्ति उन्हें सोशल मीडिया, मोबाइल या किसी अन्य माध्यम से परेशान करता है, त...