फरीदाबाद, फरवरी 4 -- फरीदाबाद। बिजली के क्षेत्र को साइबर अटैकों और ब्लैक आउट जैसी स्थिति से बचाने के लिए राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) कॉरपोरेट कार्यालय सेक्टर-33 में एक सप्ताह के बेसिक लेवल साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाणन कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। एनपीटीआई की महानिदेशक डा. तृप्ता ठाकुर के दिशा निर्देशन में साइबर सुरक्षा पर सात फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) में सलाहकार एवं वैज्ञानिक एके त्रिपाठी ने की। इस प्रशिक्षण में अदानी पावर, एमएनआरई, एनआईएसई, एनआईडब्ल्यूई, एसएसएस-एनआईबीई, एसईसीआई और इरेडा सीएसपीजीसीएल जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत करीब 41 अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भाग लेने वाले सबसे ज्यादा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से हैं जो पहली बार प्र...