लखनऊ, अगस्त 12 -- एक पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे को मोहनलालगंज के अमेठी में बेशकीमती जमीन कौड़ियों के भाव दिलाने के लिए जालसाजों ने बड़ा षडयंत्र रचा था। यह सनसनीखेज राजफाश सोमवार को गिरफ्तार बिचौलिए प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया। वाराणसी जेल में बंद शाइन सिटी के निदेशक अमिताभ श्रीवास्तव की फर्जी आईडी का इस्तेमाल करके जमीन पहले चिनहट के व्यवसायी पंकज मिश्रा को बेची गई। इसके बाद पंकज मिश्रा ने उस जमीन को पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे को बेच दी। प्रवीण ने अमिताभ श्रीवास्तव की फर्जी आईडी की व्यवस्था की थी। इसके लिए उसने 6.90 लाख रुपये लिए थे। जालसाजी के सिंडीकेट में मोहनलालगंज उपनिबंधक कार्यालय में तैनात तत्कालीन अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल थे। पुलिस टीम अब उनकी भूमिका की जांच कर रही है। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश कुमार वर्मा के मुताबिक गिरफ्त...