रुद्रप्रयाग, मई 11 -- केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सेमी-भैंसारी में कालीमठ बैड पर लगा साइन बोर्ड हटाने और यात्रा को पूर्व की भांति चलाने की मांग को लेकर सेमी-भैंसारी के व्यापारी रविवार को भी विरोध करने पहुंचे। केदारनाथ हाईवे पर उन्होंने विरोध करते हुए व्यवस्था पूर्व की भांति करने की मांग की। इधर, पुलिस के साइन बोर्ड हटाने और छोटे वाहनों की आवाजाही कराने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। बता दें कि बीते कई दिनों से सेमी-भैंसारी के स्थानीय लोग यातायात डाइवर्ट करने और कालीमठ बैंड पर लगे साइन बोर्ड को हटाने की मांग को लेकर आंदोलित थे। पूर्व में भी शुक्रवार को उन्होंने केदारनाथ हाईवे पर कालीमठ बैंड में सांकेतिक धरना दिया जबकि रविवार को भी लोगों ने यहां विरोध व्यक्त किया। कुछ देर धरना देकर यातायात पूर्व की भांति करने और यहां लगे साइन बोर्ड हटाने...