गोरखपुर, जून 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल से मिला। व्यापारियों ने कहा कि वह अतिक्रमण अभियान के खिलाफ नहीं है, लेकिन व्यापारियों का उत्पीड़न भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस पर नगर आयुक्त ने भविष्य में मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। समस्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नितिन कुमार जायसवाल और चैंबर ऑफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बक्शीपुर में व्यापारी वैभव तिवारी के साथ हुई बदसलूकी मामले में कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि अतिक्रमण दल की एक सीमा निर्धारित होनी चाहिए। साइन बोर्ड अतिक्रमण के दायरे में नहीं आता है। इसे तोड़ना ठीक नहीं है। बारिश और धूप से बचाव के लिए छाजन को भ...