लखनऊ, फरवरी 7 -- वाहन चालकों को गुमराह करने वाली सड़कों पर सहुलियत देने का सिलसिला शुरू हो गया है। जहां अब सड़क पर बने चिह्न या साइनेज आपको आगे इलाका बताएगा। वहीं यह साइनेज वाई श्रेणी के तिराहों पर खासतौर पर लगाने के लिए चिन्हित किया गया है। इसका मकसद है कि वाहन चालकों का रास्ता भटकने से रोकने और सड़क हादसों में कमी लाना है। पीडब्ल्यूडी की ओर से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सरफेस मार्किंग की शुरूआत लोहिया पथ होते हुए गोमतीनगर के फ्लाईओवर से किया गया है। शुक्रवार को लोहिया पथ के रास्ते गोमतीनगर फ्लाईओवर पर चढ़ने वाले वाहन सवारों की सुविधा के लिए साइनेज लगाया गया है। फ्लाईओवर पर लगे यह साइनेज उच्च न्यायालय हाईकोर्ट, लोहिया हास्पिटल और पॉलीटेक्निक चौराहे का रास्ता बताएगा। इसके लिए आपको ओवरहेड लगे साइनेज बोर्ड देखते ही आपकी राह आसान हो जाएगा।...