दरभंगा, दिसम्बर 5 -- दरभंगा। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (एनएच 27) की जर्जर हालत का प्रभाव साइनेज पर भी दिखता है। कई जगह मेटल बीम बैरियर नदारद है। पुल की रेलिंग टूटी है और बड़े वाहनों के परिचालन से कंपन होती है। वहीं, अधिकतर स्थानों पर सड़क धूल से धुंधली पड़ी है तो सफेद पट्टी सैकड़ों स्थलों से मिट चुकी है। सिमरी से सकरी तक एनएच किनारे लगे कट, पैदल क्रॉसिंग, स्पीड नियंत्रण, चौराहे जैसे संकेतक की चमक भी गायब है। बड़े साइनेज बोर्ड पर धूल की मोटी परत पसरी है। साथ ही शहबाजपुर, मौलागंज, रानीपुर, वासुदेवपुर आदि जगहों पर आवारा पशुओं की चहलकदमी भी बनी हुई है। रोजाना दरभंगा से मुजफ्फरपुर आवाजाही करने वाले इसे ड्राइव के लिए खतरनाक बताते हैं। वासुदेवपुर के शंभू नाथ यादव, मुकेश कुमार, मब्बी के सुधीर सिंह, रौशन सक्सेना आदि बताते हैं कि एनएच के रखरखाव में काफी कमी आई...