जौनपुर, नवम्बर 5 -- सुजानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में हुई 22 वर्षीय युवती हुई हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है। पुलिस ने बुधवार को दिन में आरोपी की लोकेशन ट्रैश की तो पता चला कि वह प्रयागराज क्षेत्र में है। वहां पुलिस ने छापा भी मारा, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक और मृत युवती के परिजनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि रोशनी और अमित के बीच प्रेम संबंध था। दोनों करीब दो साल से एक दूसरे से बात करते थे। समय बीतने के साथ ही युवती शादी के लिए कह रही थी। इसपर अमित मुकर रहा था। युवती के दबाव की वजह से ही अमित ने हत्या की साजिश रच डाली। उसने मिलने के लिए घर के पास ही खेत में बुलाया और वहां गला रेतकर हत्या कर दिया। घटनास्थल का फॉरेंसिक ट...