सोनभद्र, जनवरी 25 -- सिंगरौली, हिन्दुस्तान संवाद। जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी कुंदवार के ग्राम परसोहर में रविवार को मिट्टी निकालने के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में एक महिला एवं दो बालिकाओं की मौत हो जाने के बाद प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान की गई है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर रेडक्रास सोसायटी की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। ग्राम पंचायत परसोहर के पंचायत भवन के समीप घर की पुताई के लिए मिट्टी की खुदाई का कार्य पांच महिलाओं की तरफ से किया जा रहा था। इसी बीच अचानक मिट्टी धंस गई, जिससे सभी महिलाएं उसके नीचे दब गईं। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन एवं पुलिस को अवगत कराया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची प्रशासनिक एवं पु...