जौनपुर, जनवरी 16 -- जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के परसनी गांव के दो युवक मकरसंक्रांति के दिन किसी रिश्तेदारी गए हुए थे और लौटते समय तरसावा के पास बाइक समेत सांड़ की चपेट में आने से मौत हो गई। दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि परसनी निवासी उमेश यादव की शादी दो साल पूर्व हुई थी। अभी कोई बच्चे नहीं थे। गोवा में ट्रक चला कर परिवार का भारत पोषण करता था। वही रोहित यादव भी जिले में ही टाटा मैजिक वाहन चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। रोहित की शादी छह महीने पूर्व हुई थी। दोनों खिचड़ी के अवसर पर रिश्तेदारी में गए हुए थे। लौटते वक्त वह छुट्टा साड़ की चपेट में आने से बाइक समेत खटक में गिर गए थे। जिससे उनकी मौत हुई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया। लोगों ने ...