कटिहार, जून 30 -- कदवा, एक संवाददाता कदवा थाना क्षेत्र के धनगामा पंचायत में दो सगी बहनों की विद्युत करंट से हुई मौत और अन्य पांच लोगों के घायल होने की घटना ने पूरे गांव को शोक और आक्रोश से भर दिया है। खेत में धान की रोपनी के दौरान मोटर से करंट फैलने से यह हादसा हुआ। आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों को भी करंट का झटका महसूस हुआ, जिससे यह साबित होता है कि करंट आसपास के खेतों में फैला हुआ था। पिता मंजय किस्कू और चाचा राम किस्कू घर की बेटियों की शादी के लिए दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने गए थे। किसे पता था कि जिन बेटियों के लिए वे पैसा जोड़ रहे हैं, वही बेटियां इस दुनिया से हमेशा के लिए विदा ले लेगी। मृतिका की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार उठकर चिल्लाती रही कि मेरी घर की दोनों लक्ष्मी चली गई...हम बर्बाद हो गए। मुखिसा सागर राय, ...