पीलीभीत, मई 1 -- पीलीभीत, संवाददाता। दुष्कर्म पीड़िता मासूम के उपचार में भी जिला महिला अस्पताल में लापरवाही बरती गई। बुधवार रात दो बजे से भर्ती मासूम का मेडिकल परीक्षण गुरुवार दोपहर तक नहीं किया जा सका। जानकारी लगने पर राज्य महिला आयोग की सदस्य खुद जिला अस्पताल पहुंची। जिला अस्पताल में चिकित्सक की हाजिरी लगी होने के बाद भी गैर जनपद चली जाने की जानकारी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सीएमओ को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अनुपस्थित चिकित्सक का जबाव तलब किया गया है। एसपी ने भी खुद जिला अस्पताल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम पर हैरानी जताते हुए डीएम से बात की। इसके बाद उसका मेडिकल होने की प्रक्रिया शुरू की गई। थाना न्यूरिया के गांव की निवासी पांच वर्षीय मासूम से दुष्कर्म की घटना के बाद मासूम खून से लथपथ हालत में जिला अस्पताल रात दो बजे पहुंच...