पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- पीलीभीत,संवाददाता। मंगलवार सुबह 10 बजे सिविल बार एसोसिएशन के प्रांगण में अधिवक्ता और हत्या के मुकदमे में नामजद आरोपी पर हमला करने वाले युवक छाते में बंका छिपाकर बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से ही आए थे। यदि कचहरी परिसर गेट पर सुरक्षा के लिए मौजूद दरोगा ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को साथी पुलिसकर्मियों की मदद से नहीं पकड़ा होता तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। हालांकि पूरे घटनाक्रम ने परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। कचहरी परिसर से लगे हुए सिविल बार एसोसिएशन के प्रांगण में लगभग 200 अधिवक्ताओं के चैंबर हैं। कचहरी परिसर में सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए यूं तो पुलिस के अलावा पीएसी भी तैनात रहती है। मंगलवार को भी रोज की तरह पुलिसकर्मी डयूटी पर मौजूद थे। इस दौरान अचानक पिछ...