पीलीभीत, मई 22 -- न्यूरिया, संवाददाता। सड़क हादसे में मृत साले-बहनोई समेत तीनों लोग मंगलवार शाम साढ़े सात बजे घर से घूमने जाने की बात कहकर निकले थे। रात साढ़े 10 बजे तीन घंटे बाद ही मौत की मनहूस खबर गांव पहुंच गई। हादसे में तीनों युवकों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में शवों के अंतिम संस्कार कर दिए। तीनों मृतक अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी हैं। सड़क हादसे में मृत पवन निवासी कस्बा बरखेड़ा अपने बहनोई राजकुमार निवासी भरोर पंडरी नबावगंज के साथ अपने ममेरे भाई अरविंद निवासी चेतराम के यहां मिलने आया था। तीनों लोग मंगलवार शाम छह बजे घूमने अरविंद के घर पर पहुंचे थे। यहां कुछ देर रुकने के बाद तीनों लोग घूमने जाने की बात कहकर घर से निकले। बाइक अरविंद की थी और वह ही बाइक चला रहा था। शाम साढ़े सा...