पूर्णिया, नवम्बर 23 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। परिवार के लिए दो वक्त की रोटी कमाने घर से निकले युवक की सड़क हादसे में मौत की खबर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। घटना के बाद जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुरभंगहा गांव स्थित मृतक के ससुराल में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक अनिल बहरदार की 3 वर्षीय पुत्री अवनी एवं 2 वर्षीय पुत्र अनुभव टकटकी लगाए अपने पिता के घर लौटने की राह देख रहा है। इन दो मासूम नौनिहालों को शायद यह नहीं पता की अब उनकी मुलाकात अपने पिता से कभी नहीं हो पाएगी। सड़क हादसे ने उनके ऊपर से पिता का साया छीन लिया है। वहीं मृतक अनिल बहरदार की पत्नी नूतन देवी की जिंदगी की सारी खुशियां छीन गई है। शादी के बाद दोनों ने मिलकर अपने बच्चों की परवरिश के लिए कई सपने देखे थे। सड़क हादसे में पति की मौत की घटना ने सारे सपने चकनाचूर कर दिए तथा ...