पूर्णिया, नवम्बर 19 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। बड़हरा कोठी प्रखंड क्षेत्र में लगातार जमीन विवाद के कारण हत्या हो रही है। आठ माह पूर्व महिखंड नवटोलिया में सुनील साह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी। मात्र तीन कट्ठा जमीन मामले को लेकर यह हत्या हुई थी। इसी तरह तीन माह पूर्व भी बड़हरा थाना क्षेत्र के सिरसिया कामत में भी खेत जोतने के दौरान गोलीबारी हुई। गोलीबारी में संजय मंडल की हत्या कर दी गयी। मंगलवार सुबह बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के खजुराहो कामत मुर्बल्ला में मेड़ छटाई के दौरान विवाद में 60 वर्षीय बुजुर्ग नीरो मंडल की पीट-पीटकर गांव के लोगों ने ही जान ले ली। दरअसल, गांवों में आर (मेड़) छाटने के दौरान वाद-विवाद होते रहता है। मगर नौबत हत्या तक आ जायेगी। यह किसी ने नहीं सोचा। नीरो मंडल को पड़ोस के महिला और पुरुष ने ही पीट-पीटकर मार डाला है। पुलिस न...