खगडि़या, नवम्बर 25 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना के डयोठा पंचायत अन्तर्गत खड़ौआ गांव के युवक की मंगलवार शाम सड़क दुर्घटना में मौत की खबर से कोहराम मच गया। बताया गया कि खड़ौआ गांव के उमेश ठाकुर के 21 वर्षीय इकलौते पुत्र रजनीश कुमार की हृदय विदारक मौत मंगलवार को महेशखूंट थाना एनएच 31 रोहरी के पास सड़क दुर्घटना में हो गई। वह अपने बिठला गांव से फुफेरे भाई की शादी का जेवर लाने के लिए फुआ के साथ खगड़िया गया हुआ था। जेवर लेकर लौटने के क्रम में रोहरी चौक से पूरब उसकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। अब इसे संयोग कहे या और कुछ बिठला गांव में जिस लड़के की शादी का जेवर लाने के दौरान युवक रजनीश की मौत हो गई डेढ़ साल पूर्व इसी लड़के के बड़े भाई की शादी से लौट रही बारात की गाड़ी पसराहा पेट्रोल पंप के पास दुर्घटनाग्...