जौनपुर, नवम्बर 3 -- जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव निवासी मखंचू की हत्या के मामले में अब तक पुलिस को कई मजबूत तथ्य नहीं मिला है। हालांकि तीन बिंदु को आधार मानकर पुलिस जांच कर रही है। इसमें जमीन के पट्टे का विवाद, ओझा वाला काम और इलाके में चोरी और कुछ अवैध गतिविधियां। हालांकि इन सबमें सीडीआर अहम होगी। घर से महज कुछ दूरी पर मड़हा डालकर सोने वाले दंपति से किसी का कोई सीधा विवाद नहीं था। घटना के बाद मखंचू की पत्नी सुमित्रा ने एक व्यक्ति पर जमीन पर पट्टे को लेकर विवाद बताया तो जरूर, लेकिन पुलिस को उसमें मजबूत आधार नहीं मिल रहा है। क्योंकि वह मामला करीब 30 साल से चल रहा है। ज्यादा जमीन का है भी नहीं। विपक्षियों की माली हालत देखकर कुछ और ही लगता है। हालांकि पुलिस इस मामले को भी जांच का आधार बनायी है। इसके साथ ही मखंचू ...