लखीसराय, जुलाई 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी राकेश कुमार शर्मा का पुत्र निगम कुमार फर्जी टीटीई बनकर ट्रेन में वसूली करने के आरोप में गाजियाबाद में गिरफ्तार हो गया। ट्रेन संख्या 02394 न्यू दिल्ली राजेन्द्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन में फर्जी टीटीई बनकर वूसली कर रहा था। इसी दौरान शक होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बीच उसने पेंट्रीकार स्टाप को टीटीई बताकर उससे खाना भी खा लिया था। जानकारी अनुसार निगम 2019 में रेलवे में लेवल थ्री के पद पर बहाल हुआ था। दो वर्ष के बाद उसने तकनीकी आधार से सेवानिवृति ले लिया। इसके बाद 2024 में वह दारोगा बन गया। फिलहाल नगिम राजगीर में दारोगा का ट्रेनिंग कर रहा था। उसके परिवार से मिली जानकारी के अनुसार वह 29 जून को घर आया था। उसने परिवार के सदस्यों को बताया था कि वह ...