चंदौली, जुलाई 30 -- चंदौली, संवाददाता। क्षेत्र के फत्तेपुर कला में जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए चल रही पंचायत में मंगलवार को दोपहर बाद उपजे विवाद में चली आठ राउंड गोली से ग्रामीण दहल गए। गोलियों के तड़तड़ाहट से ग्रामीण भयभीत हो गए। जमीन विवाद में पंचायत के दौरान रिटायर्ड फौजी ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग किया था। इसमें दरोगा यादव और रमेश यादव को पेट और सीने में गोली लग गई। वहीं अंशु यादव को हाथ गोली लगी है। इससे तीनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। दरोगा यादव की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार मृतक सैयदराजा थाने का हिस्ट्रीशीटर था। फिलहाल घटना से गांव में तनाव बना हुआ है। फत्तेपुर गांव में पट्टीदारों में जमीन को लेकर विवाद था। मंगलवार को विवाद को सुलझाने के लिए आपस में पंचायत हो रही थी। इसमें एक पक्ष के ससु...