शाहजहांपुर, जनवरी 22 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र में सामने आए किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस जांच में साजिश का पहलू सामने आया है। महिला ने जानबूझकर किशोरी को बर्तन धोने के बहाने घर बुलाया और पहले से मौजूद युवक से दुष्कर्म करवा दिया। प्राथमिक जांच में सामने आई जानकारी के अनुसार घटना पूरी तरह पूर्व नियोजित बताई जा रही है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी पत्नी घर-घर बर्तन धोने का काम करती है, जबकि वह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बुधवार शाम करीब चार बजे मोहल्ले की रहने वाली मुन्नी देवी उनके घर आई और बर्तन धोने की बात कही। उस समय पत्नी की तबीयत खराब थी, जिस पर उसने काम करने से मना कर दिया और छत पर चली गई। इसके बाद मुन्नी देवी ने उनकी 14 वर्षीय बेटी को 50 रुपये देने का लालच देकर अपने घर चलने को कहा। बताया गया क...