शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- फोटो 16: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी रवि मिश्रा और गोपाल उर्फ ओमेंद्र। ------ सबहेड: एक पेशेवर क्राइम सिंडिकेट का हिस्सा रहे बदमाशों को एसटीएफ ने दबोचा, पुलिस को बड़ी कामयाबी ---- शाहजहांपुर, संवाददाता। एसटीएफ के हत्थे चढ़े अब्बास गाजी, रवि मिश्रा और गोपाल उर्फ ओमेन्द्र किसी साधारण गिरोह के गुर्गे नहीं, बल्कि चार जिलों में सक्रिय एक पेशेवर क्राइम सिंडिकेट का हिस्सा हैं। दोनों का अपराध रिकॉर्ड गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, सीतापुर और हरदोई तक फैला है। सूत्रों के अनुसार, गिरोह पहले हाईवे और डीलरशिप इलाके को निशाना बनाता था, बाद में ग्रामीण कैश मूवमेंट की ओर मुड़ गया। शाहजहांपुर के ग्रामीण संपर्क मार्ग इनके लिए आसान भागने का रास्ता बने, जिसकी वजह से गिरोह ने इस इलाके को चुना। पूछताछ में सामने आया कि इन दोनों के साथ छह अन्य ...