महाराजगंज, जनवरी 28 -- सिसवा, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा के इंदिरा नगर वार्ड में सोमवार की सुबह कोहरे की धुंध में ऐसा हादसा हुआ कि वार्ड निवासी आफरीन अपने सुहाग और भाई की कलाई से हमेशा के लिए महरूम हो गई। आफरीन का पति शहजाद व छोटा भाई मोनू असमय काल कवलित हो गए। घटनास्थल पर अपनी दोनों नन्हीं बेटियों के साथ पहुंची आफरीन की चीत्कार देख लोगों का कलेजा दहल जा रहा था। इंदिरा नगर वार्ड के बीजापार कलंदर टोला निवासी 23 वर्षीय शहजाद अपने पड़ोसी मोनू का बहनोई है। विगत पांच वर्ष पूर्व मोनू की बड़ी बहन आफरीन की शादी शहजाद के साथ हुई थी। शहजाद बगल के एक ईंट-भट्ठे पर काम करता था। सोमवार की सुबह वह काम पर जाने से पहले अपने साले मोनू के साथ बीजापार चौराहे चाय पीने गया। लेकिन शायद दोनों को नहीं पता था कि यह चाय उनके लिए अंतिम साबित होगी और वे दर्दनाक हादसे का ...