शाहजहांपुर, जनवरी 24 -- फोटो 27: आशीष का फाइल फोटो। संभल, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के कांत थाना क्षेत्र के गांव अभयन निवासी सिपाही आशीष वर्मा की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आशीष पांच बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत की खबर मिलते ही मां कमला देवी और पांचों बहनें बदहवास हो गईं। घर में कोहराम मचा है। छह भाई-बहनों में वह सबसे बड़ा था और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। परिवार की आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए आशीष ने अपनी निजी खुशियों को पीछे रख दिया था। उसने अब तक शादी नहीं की थी। परिवार वालों के अनुसार वह कहता था कि पहले बहनों की शादी करूंगा उसके बाद ही खुद की शादी के बारे में सोचेगा। आशीष ने अपनी छोटी बहन सपना की शादी दो वर्ष पहले कर दी थी, लेकिन अभी शिखा, शशि, सत्यवती और मधु की शादी होना बाकी है। उसकी...