कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ऑपरेशन महाकाल के तहत चर्चित वकील अखिलेश दुबे के खिलाफ पहले से दर्ज एफआईआर में विवेचना जारी है। कुछ मामलों में चार्जशीट तक लगाने की तैयारी हो चुकी है। बाकी और आईं 43 शिकायतों में से 37 शिकायतों की जांच में एसआईटी को सबूतों का सहारा नहीं मिला। इन मामलों में फिलहाल चिट मिल गई है मगर छह शिकायतों की गहन जांच नए सिरे से होगी। अखिलेश के खिलाफ 43 शिकायतों में दो ऐसे भी मामले हैं, जिनमें संबंधित लोगों ने तहरीर देने से ही मना कर दिया था। हालांकि इनकी भी जांच हुई। जिन शिकायतों में साक्ष्य नहीं मिले हैं, उनमें अधिवक्ता आशीष शुक्ला की दो और अधिवक्ता सौरभ भदौरिया की तीन और अभिषेक नारायण तनखा की दो शिकायतें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त जुगल किशोर भरतिया, ललिता देवी, रीना यादव, सुरेंद्र त्रिपाठी, अमर सिंह, चंद्र...