जौनपुर, मई 6 -- मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मैनपुर गांव में विनय यादव पुत्र प्रेमचंद यादव की बहन काजल की शादी सोमवार को थी। जिसमें सुरेरी थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी रामआसरे यादव के लड़के चंदन यादव की बारात आई थी। यहां एक चार पहिया वाहन का साइड शीशा टूटने को लेकर घरावती और बराती आपस में भिड़ गए। बताया जाता है कि बरात में आई एक चार पहिया गाड़ी सड़क पर खड़ी थी। बाइक से निमंत्रण में शामिल होने जा रहे गांव के ही दो युवकों से बोलरो के साइड शीशे में टक्कर लगने से टूट गया। जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई। बरात पक्ष के लोगों ने गांव के दोनों युवकों की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बूझाकर शादी कराई। आरोप है कि रात में खाना खाकर वापस लौट रहे बरात के दो युवकों को ग्रामीणों ने रास्ते में रोक करपीट दिया।...