बदायूं, अक्टूबर 2 -- ई-रिक्शा व ऑटो चालक में साइड लेने को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। रोडवेज चौकी पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास का है। यहां ई-रिक्शा चलाने वाले राजेंद्र पुत्र ब्रह्मानंद निवासी नगला सरकी और ऑटो चलाने वाले बवनेश मिश्रा पुत्र बहोरन लाल मिश्रा से साइड लेने को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है। हालांकि जब दोनों लोगों ने झगड़ा किया तो वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा...