बगहा, जून 16 -- जगदीशपुर,एक संवाददाता। बाइक से साइड लेने को लेकर उत्पन्न विवाद मे हुई चाकूबाजी मे तीन युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जिनका इलाज जीएमसीएच, बेतिया में चल रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि कठैया चौक स्थित मंदिर के समीप बाइक से साइड लेने को लेकर उत्पन्न विवाद में हुई चाकूबाजी मे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमवा मझार के फुलवारी गांव के रेयाज आलम (19),चांद आलम (14) व मिथिलेश कुमार (18) पिता रामदेव प्रसाद जख्मी हो गए। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच जख्मी युवकों को बेतिया जीएमसीएच पहुंचाई।जबकि उनके निशानदेही पर मुफ्फसिल थाना के फुलवारी के स्व.भुटेली राम के पुत्र रामनाथ राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपी फरार है। जख्मी रेयाज आलम के नाना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के फुलवारी निवासी सकुर मि...