बदायूं, अप्रैल 27 -- नगर के मोहल्ला नंबर एक टीचर कॉलोनी रोड पर शनिवार को दो वाहन चालकों के बीच मामूली बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। साइड लेने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों से बातचीत की। हालांकि किसी भी पक्ष ने कोतवाली में कोई लिखित तहरीर नहीं दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मारपीट की वजह से सड़क पर कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों वाहन चालक साइड ...