सासाराम, नवम्बर 19 -- नोखा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम छोटे से विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। बताया जाता है कि दो वाहनों के बीच साइड लेने के मामूली विवाद में नोक-झोंक के दौरान एक युवक ने पिस्टल लहराया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना जालिम टोला और श्रीखिंडा गांव के बीच नहर के पास की बतायी जाती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पानी से पिस्टल बरामद की। वहीं कार भी जब्त की है। बताया जा रहा है कि सोनबरसा से डीजे लेकर आ रही पिकअप और सामने से आ रही कार के बीच पहले साइड को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस देखते-देखते झगड़े में बदल गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार नीतीश पटेल, जो बघैला थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का निवासी बताया जाता है, नीचे उतरकर पिकअप चालक पर पिस्टल तान दिया। वहीं राजपुर थाना क्षेत्र के बरना निवासी पिकअप चालक शशिकांत ...