अमरोहा, दिसम्बर 14 -- शनिवार की शाम साइड लगने पर बाइक सवार युवकों ने ट्रक चालक को खींचकर पीटना शुरू कर दिया। जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। लोगों की जमा भीड़ ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। शहर के सरकारी अस्पताल के सामने शनिवार की शाम बाइक में ट्रक की साइड लग गई। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। इससे गुस्साए बाइक सवार युवकों ने ट्रक के चालक को खींचकर वहीं पर पीटना शुरू कर दिया। जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। शोर शराबा होने पर आसपास के दुकानदार भी वहां पहुंच गए। उन्होंने युवकों को समझाने की कोशिश की। बताते हैं कि युवक दुकानदारों से ही भिड़ गए। हालांकि वहां मौजूद अन्य लोगों ने युवकों को समझाकर किसी तरह विवाद शांत कराया। इस दौरान जाम लग गया। हालांकि विवाद शांत होने पर लोग वहां से चले गए तो जाम खुल गया। ...