मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के चंदवारा स्थित जगरनाथ मिश्रा कॉलेज के समीप बुधवार दोपहर दबंग ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने एक बाइक सवार युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसमें उसका सिर फूटा गया। बीच-बचाव करने पहुंचे दो स्थानीय युवकों को भी चालकों ने नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। जानकारी के अनुसार, सोडा गोदाम इलाके का रहने वाला एक युवक अपनी बाइक से पुल की ओर जा रहा था। जगरनाथ मिश्रा कॉलेज के पास सड़क के बीचों-बीच ऑटो खड़ा कर कुछ चालक आपस में हंसी-मजाक कर रहे थे। इससे रास्ता पूरी तरह बाधित था। जब बाइक सवार युवक ने रास्ता मांगा और ऑटो साइड करने को कहा तो चालक भड़क गए और युवक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर चालकों ने...