समस्तीपुर, जुलाई 13 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के बोरिया डीह वार्ड 7 में एक एक डीजे लदे मालवाहक द्वारा साइड नही देने पर बदमाशो ने कई राउंड फायरिंग की। बताया जाता है कि साइड मांगने पर जल्द साइड नहीं मिलने पर बाइक सवार बदमाशों ने पहले तो मारपीट की। उसके बाद कई राउंड फायरिंग की। घटना में बोरिया डीह वार्ड 10 निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र पंकज कुमार और राम विलास पासवान के पुत्र राम लगन पासवान जख्मी हो गए। वही राजीव कुमार भी चोटिल हुए। बताया जाता है कि गोली पंकज के गलफड़ा में लगी है। वहीं राम लगन के सिर में टच करते हुए निकल जाने की बातें बताई जाती है। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। आन ड्यूटी चिकत्सिक तुषांत ने बताया कि दोनों का इलाज विभूतिपुर सीएचसी में कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद पंकज को सदर अस्पताल रेफर कर दिय...